अलीगढ़, जनवरी 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कालेज में शुक्रवार की शाम को ब्लैक आउट को लेकर मॉकड्रिल की गई। कालेज परिसर में आतंकी हवाई हमला होते ही परिसर को ब्लैक आउट कर दिया। सायरन बजाकर आसपास व शहर के नागरिकों को हवाई हमले से बचने के लिए अलर्ट किया गया। घायलों को तत्काल रेस्क्यू कर उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रशासन की ओर से सतर्कता को लेकर शहर के नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया गया। शाम छह बजते ही नौरंगीलाल समेत आसपास व शहर के सभी हिस्सों में ब्लैक आउट किया गया। नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में हवाई हमले के दौरान 500 छात्र-छात्राओं में से 488 सकुशल निकल गए, वहीं 12 बच्चे ऐसे भी रहे जो आपात स्थिति में कहीं गुम हो गए। 12 लापता छात्र-छात्राओं के रेस्क्यू के लिए प्रभारी अधिकारी आपदा एवं अपर जिलाधि...