सीतापुर, दिसम्बर 28 -- पिसावां, संवाददाता। पिसावां थाना क्षेत्र के कपसा कला गांव में सरदार राजू सिंह ने ररुआ निवासी सरदार रंजीत सिंह समेत चार अज्ञात लोगों पर हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है। सरदार राजू सिंह का आरोप है कि उनके झाले पर फायरिंग की गई। इसके कारतूस की बुलेट उनको मिली है। वहीं इस घटना को लेकर रंजीत सिंह का कहना है कि उनके झाले के पास खेत जो ठेके पर ले रखा है, वह राजू सिंह के झाले से कुछ आगे है। वहां उनका जाना आना रहता था। इसी दौरान वह जमीन उनके रिश्तेदार ने खरीदी ली है। जिससे राजू सिंह को परेशानी हो रही है। जमीन को लेकर ही वह फर्जी आरोप लगा रहे हैं। इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह तोमर के मुताबिक तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं पर जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...