लखीमपुरखीरी, सितम्बर 2 -- पलिया हवाई पट्टी का विस्तार करने के लिए आसपास के गांवों के किसानों की भूमि अधिग्रहण करने के बाद बैनामा कराने का कार्य तहसील प्रशासन द्वारा किया गया था। जिसमें कुछ लोगों का तो बैनामे का रूपया दिया गया था पर अभी ऐसे कई किसान हैं जिनका रूपया नहीं मिल पाया है। उन्होंने सोमवार को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर रूपए दिलाने की मांग की है। एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि 2024 में विस्तारीकरण के दौरान उनकी जमीन का बैनामा कराया गया था और 15 दिनों में भुगतान दिलाने का वादा तहसील प्रशासन द्वारा किया गया था। लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कई किसानों को रूपए नहीं मिल पाए हैं। जिससे वह आगे दूसरी जगह जमीन नहीं खरीद पा रहे हैं और उनको परेशानियां आ रही हैं। जल्द से जल्द रूपए दिलाने की मांग गजरौरा व फुलवरिया के किसानों ने की है...