लखीमपुरखीरी, जनवरी 13 -- हवाई अड्डा विस्तारीकरण परियोजना की जमीन पर कब्जा जमाए बैठे लोगों के खिलाफ तहसील प्रशासन ने रविवार को कड़ा रुख अख्तियार किया। जमीन का सरकारी मुआवजा मिलने के बाद भी उस पर अवैध रूप से खेती करने के मामले में एसडीएम ने सख्त कार्रवाई की है। उन्होंने बोई गई फसल पर ट्रैक्टर चलवाकर उसे नष्ट करवा दिया। प्रशासन को सूचना मिली थी कि हवाई अड्डे के लिए अधिग्रहित की जा चुकी भूमि पर कई लोग मुआवजा पाने के बाद भी फिर से फसल उगा रहे हैं। संज्ञान लेते हुए एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार, तहसीलदार ज्योति वर्मा और राजस्व विभाग टीम मौके पर पहुंची। ट्रैक्टरों ने फसल को पूरी तरह पलट दिया। एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार ने कहा कि जो लोग अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। वह अब इस जमीन पर किसी भी तरह का मालिकाना हक नहीं रखते। उधर पलिया विधायक रोमी सहानी ...