गिरडीह, अगस्त 28 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड के चक गांव निवासी 54 वर्षीय हवलदार मधुसूदन यादव की शव चक गांव आते ही माहौल गमगीन हो गया। वे बोकारो जिला के अमलाबाद ओपी में नियुक्त थे। जहां स्नान के क्रम में दामोदर नदी में बहने से उसकी मौत हो गई थी। सरकारी प्रक्रिया व पोस्टमार्टम के बाद बुधवार अहले सुबह उनके शव को घर लाया गया। शव आने की सूचना मिलते ही काफी संख्या में समाजसेवी व ग्रामीणों की भीड़ वहां उमड़ गई और वहां लोगों ने शोक संतप्त परिवारों को ढाढस बंधाया। मौके पर भाजपा नेता नवीन कुमार, मुन्ना सिंह, दिनेश पांडेय, अशोक यादव आदि ने शोक जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...