मधेपुरा, दिसम्बर 21 -- ग्वालपाड़ा, निज प्रतिनिधि।प्रखंड के पीरनगर गांव स्थित राधा कृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रांगण में सनातन भागवत परिवार के सौजन्य से आयोजित 9 दिवसीय भागवत ज्ञान कथा यज्ञ शनिवार को संपन्न हो गया। यज्ञ के समापन के दौरान वैदिक मंत्रों के सहारे हवन-पूजन किया गया। हवन-पूजन में गांव की श्रद्धालु महिलाओं ने भाग लिया। प्रसिद्ध कथावाचक वृंदावन के पंडित शिवा कृष्ण शास्त्री जी महाराज के सानिध्य में पूजा संपन्न हुआ। यज्ञ के समापन की घोषणा के समय लोगों की आंखें नम थी। ग्रामीण संतोष गुप्ता, ललन कंठ, जगदीश साह, आशीष साह, हनुमान रजक, अनील ठाकुर ने बताया कि भागवत कथा के दौरान प्रतिदिन देर रात तक गांव का माहौल श्रद्धापूर्ण बना रहता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...