रुडकी, जून 7 -- मंगलौर मार्ग पर नवनिर्मित मंदिर में शनिवार को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हवन पूजन के बाद मंदिर में भगवान गणेश और पंचमुखी महादेव की मूर्ति विधि विधान से स्थापित की गई। शनिवार को कस्बा निवासी संजीव सैनी के खेत में बने पंचमुखी महादेव मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हवन के साथ किया गया। इसमें आसपास के सैकड़ों लोगों ने आहुतियां देकर सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद मंदिर में श्री गणेश, पंचमुखी महादेव, नंदी महाराज तथा मां दुर्गा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई। इसके बाद भगवान को पंचमेवों, फलों और मिष्ठान आदि का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। पंडित मनोज नौटियाल, विजय शर्मा, गौरव भारद्वाज, राहुल शर्मा तथा विमल शर्मा द्वारा किए अनुष्ठान में भक्तों ने खूब धर्म लाभ कमाया। भंडारे के साथ कार्यक्र...