पीलीभीत, अक्टूबर 2 -- पीलीभीत। शारदीय नवरात्र पर राम नवमी के दिन देवी मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ी। यशवंतरी देवी मंदिर से लेकर मां महामातेश्वरी मंदिर और जिले के सभी मंदिरों में भक्तों ने माता भगवती का आवाहन किया। सुबह सुबह हवन पूजन कर कन्याओं को भोज कराया और सिद्धिदात्री को नमन किया। कई घरों में मांगलिक कार्य भी किए गए। नवरात्र शुरू होने पर मां शैल पुत्री की आराधना कर घट स्थापना की गई थी। इसके बाद नियमित तौर पर सप्तशती का पाठ कर पूजन अर्चना और रात दिन अराधना की जा रही थी। बीते दिवस मां महागौरी की पूजा कर भक्तों ने उपवास का परायण किया। इसके बाद कुछ लोगों ने सिद्धिदात्री की पूजा की। उपरांत कहीं दही जलेबी तो कहीं हलवा पूरी और चना का प्रसाद वितरित किया गया। यही नहीं क्षमता के हिसाब से लेागों ने दान दक्षिणा और कन्याओं को उपहार भी दिए। मंदिरों म...