अलीगढ़, सितम्बर 18 -- जट्टारी, संवाददाता। कस्बा टप्पल स्थित शिक्षण संस्थानों में बुद्धवार को सृष्टि के रचियता श्री विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर हवन यज्ञ आयोजित कर श्री विश्वकर्मा की पूजा की गई। टप्पल कस्बा के बाजना रोड स्थित विश्वकर्मा सीनियर सैकेंडरी स्कूल में श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के प्रबंधक डॉ चंद्रप्रकाश पांचाल, प्रधानाचार्य उदयवीर सिंह ने श्री विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्प अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने भगवान विश्वकर्मा के गीत पर नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उन्हें याद किया। नृत्य में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को निवेश पांचाल व अभिभावकों ने पुरस्कार वितरण किए। इस मौके पर अवधेश कुमार, मोहित, सुनील, ऋतिक, हरिओ...