सिद्धार्थ, अक्टूबर 11 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम डुमरियागंज थाना क्षेत्र के हल्लौर गांव में शुक्रवार की रात एक घर को चोरों ने निशाना बनाते ही दस हजार नगदी और करीब तीन लाख के जेवरात उठा ले गए। पीड़ित की सूचना पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। हल्लौर गांव निवासी असगर जमील रिजवी ने बताया कि शुक्रवार की रात चोर उनके घर में पीछे लगे चैनल का ताला किसी केमिकल के जरिए खोलकर घुस गए। कमरे में रखें अलमारी से दस हजार रुपए नगद करीब 3 लाख के जेवरात उठा ले गये। इसकी जानकारी शनिवार सुबह 5 बजे हुई। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची है, छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...