हल्द्वानी, सितम्बर 13 -- हल्द्वानी। सीमा जागरण मंच ने हाल ही में शनिवार को मुखानी स्थित संघ कार्यालय में बैठक का आयोजन किया। बैठक में सीमा सुरक्षा, अवैध घुसपैठ और बदलती जनसांख्यिकी पर गहरी चिंता व्यक्त की। मंच के प्रांत संगठनकर्ता आशीष वाजपेयी ने बताया कि इन चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए हल्द्वानी में सीमा सुरक्षा प्रहरी टोली का गठन किया जाएगा। इस टोली का उद्देश्य बॉर्डर क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करना है। यह टोली अवैध घुसपैठ, मानव तस्करी, ड्रग्स और नकली मुद्रा जैसी राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को रोकने में मदद करेगी। इस दौरान गिरीश चंद्र पांडे, महानगर उपाध्यक्ष मीना जोशी, महिला प्रमुख मीना राणा, महानगर उपाध्यक्ष यशपाल आर्य, पूजा लटवाल, पम्पी तिवारी, अन्नू देवी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...