हल्द्वानी, अगस्त 26 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी की रामपुर रोड में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे में कारोबारी समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा दो कारों की आमने-सामने की भिडंत के कारण हुआ। हादसा इतना भयावह था कि कार के एक हिस्से के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के मुताबिक हाफिज साजिद पुत्र अब्दुल गनी निवासी लाइन नंबर-18 अपने पारिवारिक सदस्यों अफसरी पत्नी मुन्ना निवासी लाइन नंबर 17 व शाहजहां पत्नी अख़्तर के अलावा जाहिद और मुस्कान लाइन नंबर-18 वनभूलपुरा के साथ रुद्रपुर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि कैंसर से पीड़ित साजिद की मां से मिलने परिवार गया हुआ था। यहां से लौटते समय रामपुर रोड स्थित बेलबाबा के पास सामने से आ रही स्कार्पियो कार उनकी कार से टकरा गई। हादसे में आल्टो सवार पांच लोगों में स...