हल्द्वानी, जनवरी 11 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता। अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग को लेकर रविवार को प्रदेशव्यापी उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन हल्द्वानी शहर में इसका खास असर देखने को नहीं मिला। बाजार क्षेत्रों में दुकानें सामान्य दिनों की तरह खुली रहीं। पुलिस ने शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। हालांकि कुछ संगठन के लोगों ने बाजार में व्यापारियों से दुकान बंद करने की अपील भी की। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि सीएम पुष्कर धामी की ओर से 9 जनवरी को मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद बंद का कोई औचित्य नहीं रह गया था। उन्होंने कहा कि सीएम की इस घोषणा के बाद अधिकांश व्यापारी बंद के समर्थन में नहीं थे, इसलिए बाजा...