हल्द्वानी, सितम्बर 17 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी में बुधवार को खतड़वा पर्व धूमधाम से मनाया गया। पर्व को लेकर पहाड़ से आकर यहां बसे महिलाओं व बच्चों में खासा उत्साह दिखा। सभी सुबह से ही घास व लकड़ियों से पुतला बनाने के साथ ही घास से तैयार बूढ़ी को सजाने में जुटे रहे। सुख-समृद्धि की कामना के साथ देर शाम बूढ़ी की प्रतिमा व खतड़वा को जलाया गया। ज्योतिष डॉ़ नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि आश्विन संक्रांति के दिन मनाए जाने वाले इस पर्व को गौ-त्यार भी कहा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...