हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को गर्मी ने एक बार फिर अपने तेवर दिखाए। पंतनगर विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ़ आरके सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा। सुबह से ही शहर में तेज धूप खिली रही। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले दिनों में गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। तापमान में वृद्धि होगी और लोगों को तेज धूप का सामना करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...