हल्द्वानी, जून 11 -- हल्द्वानी, संवाददाता पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी की मार झेल रहे हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों के लिए बुधवार का दिन काफी राहत भरा रहा। सुबह से ही आसमान में काले बादलों का डेरा रहा, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी सुकून मिला। शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हुई। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। तापमान में चार डिग्री गिरावट दर्ज हुई। पंतनगर विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह के अनुसार, गुरुवार को नैनीताल जिले में बारिश होने की संभावना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...