हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी, संवाददाता। तराई-भावर में ठंड का सितम लगातार गहराता जा रहा है। रविवार को दिनभर मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया। सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई, जिसके बाद करीब 11 बजे हल्की धूप तो खिली, लेकिन वह ठंड को मात देने में पूरी तरह बेअसर रही। दोपहर होते-होते आसमान में फिर से बादलों ने डेरा डाल लिया, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...