हल्द्वानी, अगस्त 23 -- मुलाकात: हल्द्वानी। मुख्य संवाददाता पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट, ने शुक्रवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। मौके पर उन्होंने हल्द्वानी के कमलुगांजा क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोलने की मांग की। नई में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान सांसद भट्ट ने रामगढ़ में विश्व प्रसिद्ध रविंद्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी के भूमि की समय सीमा विस्तारित करने और नैनीताल जिला विकास प्राधिकरण में जोड़े गए नए स्थान पर पुनर्विचार करने को लेकर पत्र सौंपा। उन्होंने ने मुख्यमंत्री से मामले में उचित कार्रवाई का अनुरोध किया। सांसद भट्ट ने मुख्यमंत्री धामी से कहा कि हल्द्वानी के कमलुवागांजा में रेशम विभाग की खाली पड़ी भूमि पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाया जाना बेहद आवश्यक है। जिससे शहर से जुड़े ह...