हल्द्वानी, अगस्त 17 -- - हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहा हल्द्वानी। हल्द्वानी में रविवार को मौसम सुबह से साफ था और दिनभर हल्की धूप खिली रही, जिससे लोगों को उमस का सामना करना पड़ा। दोपहर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई, जिसने उमस को और बढ़ा दिया। मौसम विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार आज यानी 18 अगस्त को नैनीताल जिले में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। कुमाऊं के अन्य हिस्सों में भी मौसम में बदलाव आ सकता है। रविवार को हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, जिले में पांच ग्रामीण सड़कें अभी भी बंद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...