बिजनौर, अक्टूबर 4 -- लखनऊ से चंडीगढ़ जा रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार सुबह तकनीकी खराबी के चलते करीब तीन घंटे हल्दौर स्टेशन पर खड़ी रही। खराबी सुधारने पहुंची टीम ने तीन घंटे मशक्कत के बाद एक कोच को रोककर ट्रेन गंतव्य की ओर रवाना कर दी। इस दौरान यात्री काफी परेशान रहे जबकि अन्य ट्रेन भी प्रभावित हुईं। जानकारी के अनुसार लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस शनिवार सुबह 8.30 बजे अपने समयानुसार हल्दौर रेलवे स्टेशन पर पहुंची, लेकिन समय से रवाना नहीं हुई। इस पर यात्रियों ने उतरकर देखा तो पता चला कि ट्रेन के एक कोच में कुछ तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके चलते ट्रेन को रोका गया है। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए समस्या ठीक होने तक ट्रेन को आगे नहीं भेज सकते। उधर, सूचना मिलते ही रेलवे की तकनीकी टीम भी मौके पर प...