हल्द्वानी, जनवरी 13 -- लालकुआं, संवाददाता। कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था हल्दूचौड़ के तत्वावधान में आयोजित उत्तरायणी कौतिक के छठे दिन कार्यक्रमों की धूम रही। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में लोकगायिका रेशमा शाह ने घास कटला ईजू, ऊंचा डाना मां, ईजू मेरी झूरी रौली, स्वर्ग तारा हाई जुनाली राता यो, को सुन लो यह मेरी बात ता, जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी विवेक राय, जिला पंचायत सदस्य दीपा चंदोला एवं संस्था पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने आयोजन की सराहना की। लोकगायक चंद्र प्रकाश ने शोला सोल्याणी म्यार गाला व लोकगायिका दुर्गा जोशी ने कै लिखूं अपना हियाकौ हाल, गीतों से माहौल को लोकमय बना दिया। कुमाऊं सांस्कृतिक सेवा समिति खुर्पात...