हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- लालकुआं, संवाददाता। हल्दूचौड़ स्थित एक बैकेट हॉल में रविवार को हुई सार्वजनिक बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग की अव्यवस्थाओं, लावारिस पशुओं और अवैध नशे की समस्या के समाधान के लिए आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। एक माह में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर बड़े जनआंदोलन का ऐलान किया गया। इसके लिए क्षेत्रीय जनसमस्या निवारण संघर्ष समिति, लालकुआं के गठन का निर्णय लिया गया। सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष जोशी ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट से मुलाकात कर उनकी मौजूदगी में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त बैठक करने का अनुरोध किया जाएगा। पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी ने नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष गोपाल सिंह अधिकारी ने हाई...