जमशेदपुर, जून 18 -- हरहरगुट्टू निवासी बसंत विश्वकर्मा (48) की मंगलवार सुबह हल्दीपोखर स्टेशन पर टाटानगर-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन से गिरकर मौत हो गई, जबकि उनका साथी संजय शर्मा जख्मी हो गया। बताया जाता है कि हल्दीपोखर से गुरुमहिसानी हाट जाने के लिए दोनों स्टेशन पहुंचे थे, जहां से ट्रेन पहले ही खुल चुकी थी। दोनों ने चलती ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास किया, लेकिन सीढ़ी से हाथ फिसलने के कारण प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिर गए। बसंत विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उन्हें बचाने के दौरान संजय शर्मा के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मुखिया देवी कुमारी भूमिज मौके पर पहुंचीं और घायल संजय को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। मुखिया ने रेलवे स्टेशन में प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की है। उधर, पुलिस ने शव को प...