घाटशिला, दिसम्बर 27 -- पोटका। प्रखंड के हल्दीपोखर ओडिशा रोड में आगामी 20 जनवरी शुरू होनेवाले सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। पंडित मानस कर व दिनेश कर के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व नारियल फोड़कर भूमिपूजन उपरांत टेंट निर्माण के लिए बांस स्थापित किया गया। यहां श्री मदभागवत कथा संचालन समिति के द्वारा 20 जनवरी से 26 जनवरी 2026 सात दिनों तक मथुरा बृंदावन के कथावाचक पंडित उमाशंकर शुक्ला जी के द्वारा कथा वाचन किया जाएगा। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चौपाई सोरेन किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल, मुखिया देवी कुमारी भूमिज, अध्यक्ष नरेन मंडल, दीप्ति मंडल, दुलाल मुखर्जी, ओमप्रकाश अग्रवाल, बाबूलाल महेश्वरी, दिलीप अग्रवाल, निलय मंडल, पोल...