घाटशिला, अगस्त 29 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के कुम्हारपाड़ा में लगातार बारिश के प्रभाव से मिट्टी के गरीब तबके के दो ग्रामीणों के घरों की दीवार गुरुवार सुबह ढह गयी। दीवार गिरने से परिवार के सदस्य को हल्की चोट लगी। जानकारी के अनुसार, कुम्हारपाड़ा निवासी पेशे से ड्राइवर राजेश तमांग और दातून बेचकर भरण-पोषण करने वाले भगत दास की गुरुवार सुबह बारिश होने के कारण मिट्टी की दीवार गिर गयी। दोनों पड़ोसी हैं और घरों के दीवार सटे हुए हैं। दोनों गरीब श्रेणी के है। गांव के पूर्व पंसस रतन सोनकर ने सीओ से दोनों पीड़ित परिवार की क्षति का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...