भदोही, जनवरी 19 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में मौसम का मिजाज हर पल बदल रहा है। सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अचानक मेघ का दस्तक हुआ तो सर्द हवा चलने लगी। हालांकि हल्की बूंदाबादी के बाद बारिश रुक गई। वहीं मौसम ने अचानक रुख बदला तो गलन में भी वृद्धि हो गई। हालांकि चंद समय बाद ही धूप खिला तो अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ गया जबकि रात का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। 23 और 24 जनवरी को हल्की बारिश होने का असार है। हालांकि इन दिनों बादल का कब्जा आसमान में बना रहेगा। रात में भी सर्द हवा चलने का क्रम जारी है। सोमवार सुबह हल्का कोहरा नजर आया लेकिन गलन का प्रकोप में वृद्धि रही। ऐसे में भोर में निकले बाइक सवारों को काफी परेशानी हुई। अधिकतम तापमान 25.4 तो न्यूनतम तापमान आठ डिग्री तक...