रामपुर, दिसम्बर 22 -- तीन दिन से दिन भर छाए घने कोहरे के बाद रविवार को मौसम ने कुछ राहत दी। सुबह के समय आसमान साफ नजर आया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। करीब 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलने से गलन कम हुई। हालांकि दोपहर बाद फिर से धुंध छाने लगी, जिससे लोगों को जल्दी घर लौटने पर मजबूर होना पड़ा। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से घने कोहरे और गलन भरी सर्दी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित कर रखा था। गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को हालात ऐसे रहे कि दिन के समय भी सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम रही, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी थी। रविवार की सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही आसमान साफ नजर आया और कोहरे का असर कम रहा। इससे लोगों ने राहत महसूस की और रोजमर्रा के कामकाज के लिए घरों से बाहर निकलते दिखाई दिए।...