बुलंदशहर, सितम्बर 15 -- अगौता थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया में नानक लोधी की हत्या में पुलिस ने देर रात गांव से आधा दर्जन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है।गांव में सीसीटीवी कैमरा और मृतक की पत्नी पर मोबाइल न होने से पुलिस की मुश्किल बढ़ी है।हालांकि दोपहर के समय पुलिस मृतक की पत्नी को शक के आधार पर हिरासत में लेकर थाने ले गई है।पुलिस को आशंका है कि अवैध संबंधों के चलते हलवाई की हत्या हुई है। बता दे कि गांव गढ़िया निवासी नानक लोधी की शुक्रवार की देर रात मकान की छत पर गला रेतकर हत्या कर दी थी।मामले में मृतक के भाई बाला ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।देर शाम मृतक का पीएम होकर शव गांव लाया गया। यहां गमगीन माहौल में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।जिसके बाद अगौता पुलिस ने गांव में दबिश देकर आधा दर्...