नई दिल्ली, जनवरी 21 -- मूंग दाल का हलवा किसी भी खास फंक्शन या शादी-पार्टी में आपने जरूर खाया होगा। मूंग दाल का हलवा मुंह में जाते ही घुल जाता है और काफी टेस्टी लगता है। ज्यादातर लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं लेकिन घर पर बनाते समय रेस्टोरेंट या हलवाई जैसा स्वाद नहीं मिल पाता। अगर आप भी सोच रहे हैं, ऐसा क्यों होता है तो हम आपके लिए स्पेशल ट्रिक लेकर आए है। इस ट्रिक से आपका मूंग दाल का हलवा बिल्कुल परफेक्ट और हलवाई स्टाइल में बनेगा। चलिए बताते हैं क्या है क्विक रेसिपी-हलवा के लिए सामग्री मूंग दाल हलवा बनाने के लिए आपको चाहिए- मूंग, दूध, सूजी, मेवे, इलायची, चीनी, पानी, घी।दाल भिगोएं हलवा बनाने से 4-5 घंटे पहले ही आधा कप धुली हुई मूंग की दाल को भिगोकर रख दें। फिर इसे दरदरा पीस लेना है। आप इसे मिक्सी में पीस रहे हैं, तो सिर्फ 1 राउंड ही चलाएं और...