सीवान, दिसम्बर 28 -- सीवान/पचरुखी, एक संवाददाता। जिले के पचरुखी प्रखंड अंतर्गत महुआरी पंचायत के महुआरी पश्चिम टोला में शुक्रवार को सिद्ध संत हलखोरी बाबा के समाधि स्थल पर वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को लगने वाले इस मेले में दूर-दराज से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इस अवसर पर महाभंडारे का भी आयोजन किया गया। सुबह से ही महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों समेत हजारों श्रद्धालु समाधि स्थल पर पहुंचकर पूजा-अर्चना करते दिखे। स्थानीय लोगों के अनुसार, बिहार ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेशों से भी श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं। मान्यता है कि समाधि स्थल पर दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। मेले के दौरान स्थानीय विधायक इन्द्रदेव सिंह पटेल, पूर्व विधायक व जदयू के वरीय नेता रमेश सिंह कुशवाहा, मुख...