नई दिल्ली, जून 26 -- भारत तेजी से डिजिटल हो रहा है, लेकिन इसके साथ ही साइबर क्राइम भी पहले से ज्यादा खतरनाक होते जा रहे हैं। जहां एक ओर टेक्नोलॉजी आम जीवन को आसान बना रही है, वहीं दूसरी ओर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे इनोवेटिव टूल्स ही अब साइबर क्रिमिनल्स के लिए सबसे बड़ा हथियार बन चुके हैं। एक ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत में 10 में से 8 साइबर फ्रॉड में AI का इस्तेमाल किया जा रहा है। 'द स्टेट ऑफ AI-पावर्ड साइबरक्राइम: थ्रेट एंड मिटिगेशन रिपोर्ट 2025', जो GIREM और टेक्नोलॉजी कंपनी Tekion ने तैयार की है, हाल ही में बेंगलुरु में कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक MA सलीम की ओर से जारी की गई। इस रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। यह भी पढ़ें- Rs.8000 से कम में एक से एक 5G स्मार्टफोन्स; Samsung और Redmi सब लिस्ट में साइबर क...