किशनगंज, मई 27 -- किशनगंज, एक प्रतिनिधि। किशनगंज जिले में चल रहा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का महाअभियान में गोल्डन ई-कार्ड नए आयाम छू रहा है। विशेष अभियान में रविवार को जहां 4 हजार पात्र लाभुकों के गोल्डन ई-कार्ड बनाया गया, वहीं सोमवार को खबर लिखे जाने तक यह आंकड़ा 8 हजार तक पहुंच चुका है। यह उपलब्धि जहां जिले के प्रशासनिक प्रयासों की सशक्त झलक है, वहीं यह भी दर्शाता है कि जनभागीदारी और जागरूकता से कैसे हर घर को स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ा जा सकता है। शिविर में आने वाले प्रत्येक लाभुक को सम्मान और सहायता के साथ बनाएं कार्ड : जिला पदाधिकारी विशाल राज ने इस कार्ड बनाने की प्रगति पर संतोष जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया किकार्ड बनाने में और तेजी लाएं ताकि इस माहअभियान में जिले के सभी पात्र लाभुकों का बनाया जा सके। उन्होंने...