जामताड़ा, जून 11 -- नारायणपुर। ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के करमदहा स्थित दुखिया बाबा मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया। इस दरम्यान फूल,बिल्व पत्र ,दुर्वा,अक्षत ,भांग व दुग्ध दुखिया बाबा को अर्पित किया। वहीं शिव भक्त हर-हर महादेव,जय शिव,ओइम नम: शिवाय का जयकारे लगा रहे थे। जिससे भक्तिमय माहौल बना रहा। बता दें कि पूर्णिमा के अवसर पर शिवभक्त करमदहा पहुंचकर बराकर नदी में पवित्र स्नान करते है। इसके बाद बराकर नदी के पवित्र जल से दुखिया बाबा का जलाभिषेक करते है। इसके पश्चात शिवभक्तों ने अपनी-अपनी मनोकामनाएं को पूर्ण करने को लेकर दुखिया बाबा मंदिर के अलावे अन्य देवी-देवताओं के मंदिरों में माथा टेका। इसके अलावे ज्येष्ठ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शिवभक्तों ने नारायणपुर प्रखंड के पतरोडीह, भैयाडीह, बांकूडीह, ...