समस्तीपुर, जुलाई 15 -- समस्तीपुर। सावन की पहली सोमवारी पर थानेश्वर स्थान मंदिर परिसर में महादेव को जलाभिषेक करने के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह चार बजे से ही महिला व पुरूष श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर महादेव का जलाभिषेक किया। सुबह से अधिकांश स्थानीय श्रद्धालुओं की ही भीड़ थी। लेकिन ज्यों ज्यों समय बीतता गया थानेश्वर स्थान की ओर जाने वाली हर सड़क पर श्रद्धालुओं की भीड़ लग गयी। हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये प्रशासनिक व्यवस्था भी की गयी थी। जबकि सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से मंदिर परिसर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये थे। उधर, कांवरियों की टोली के मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही बोल बम, हर हर महादेव व श्री शिवाय नमोस्तोभ्यं के जयघोष से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। सावन की पहली सोमवारी होने के कारण श्रद्धालुओं क...