बहराइच, जुलाई 15 -- बहराइच, संवाददाता। भगवान आशुतोष की पूजा अर्चना के प्रिय माह सावन के पहले सोमवार पर रविवार की पूर्व संध्या से ही मंदिरों में शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा। शहर के श्री सिद्धनाथ मंदिर में रविवार रात एक बजे से शिवभक्तों की जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक को कतारें लग गईं। मंदिर मंहत जूना पंचदशनाम अखाड़े के महामंडलेश्वर रवि गिरी महाराज ने श्रद्धालुओं को विधि विधान से मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक कराया। सोमवार दोपहर में रुद्राभिषेक के पश्चात शाम को औघड़ दानी का फूलों से शृंगार कराया गया। ग्रामीण अंचल के नानपारा के जंगली नाथ, नवाबगंज के मंगली नाथ, पयागपुर के बागेश्वर नाथ, शिवपुर के बुढ़ेश्वर नाथ सहित विभिन्न शिवालय हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठे। शहर के घंटाघर चौक स्थित अति प्राचीन पांडवकालीन श्रीसिद्धनाथ मंदिर में रविवार ...