नवादा, जुलाई 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सावन की पहली सोमवारी पर जिले भर में उत्सवी उल्लास हिलोरे लेता रहा, जबकि सभी शिव मंदिरों में शिवभक्तों की अटूट आस्था दिखी। धार्मिक आस्था और भगवान भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा यह आलम था कि शहर के श्री पंचमुखी शोभनाथ मंदिर परिसर में अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतार लग गयी थी। श्रद्धालु शिवभक्तों में भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने की होड़ लगी दिखी। श्री पंचमुखी शोभनाथ मंदिर परिसर में पूजन के लिए जुटे श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए पूजन सामग्रियों की अस्थायी दुकानें खुल जाने से लघु मेले सा नजारा दिख रहा है। इधर, शहर के साहेब कोठी और गोवर्द्धन मंदिर में भी अलौकिक नजारा रहा। सभी शिवालयों में हर-हर महादेव, बोल बम, ऊँ नम: शिवाय के महामंत्र श्रद्धाभाव के अतिरेक के साथ गूंजते रहे। बाबा का दरब...