हरिद्वार, जून 11 -- अब आम जनता को अपनी समस्याएं लेकर भटकना नहीं पड़ेगा। डीएम मयूर दीक्षित ने जिले में प्रत्येक सोमवार सुबह 10 बजे से सीधी जन सुनवाई शुरू करने का निर्णय लिया है। इस जन सुनवाई में समस्याओं का मौके पर समाधान होगा और जिला स्तरीय सभी अधिकारी और कार्यालय अध्यक्षों की अनिवार्य उपस्थिति रहेगी। डीएम मयूर दीक्षित ने बताया कि जनपद में भ्रष्टाचार, लापरवाही और जन असंतोष पर प्रभावी नियंत्रण, तथा सुशासन को मजबूती देने के उद्देश्य से यह व्यवस्था लागू की जा रही है। कोई भी व्यक्ति सोमवार सुबह 10 बजे जिला कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत या समस्या सीधे उनके समक्ष रख सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...