आरा, जनवरी 11 -- -थानेदार से लेकर बीडीओ, सीओ, शिक्षा समेत जिला स्तरीय पदाधिकारियों को डीएम ने जारी किया आदेश -आम लोगों की जानकारी के लिए नोटिस, बैनर एवं पोस्टर लगाने के निर्देश आरा, हमारे संवाददाता। आम लोगों की समस्याओं एवं शिकायतों के निपटारे के लिए अधिकारी अपने कार्यालय कक्ष में बैठेंगे। इसके लिए सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। सरकार की ओर से आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सप्ताह के प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को दिन का निर्धारण किया गया है। जिले के सभी विभागों के अधिकारी अपने कार्यालय में निर्धारित दिन को आम लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उसका समाधान करेंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत के निर्देश के बाद डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से रविवार को आदेश जारी कर दिया गया है। आज सोमवार को सभी अधिकारियों के कार्यालय क...