महाराजगंज, सितम्बर 20 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने ईवीएम एवं वीवीपैट के सुरक्षित भंडारण एवं सुरक्षा को लेकर कलक्ट्रेट परिसर स्थित वीवीपैट स्ट्रांग रूम के वेयरहाउस का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ त्रैमासिक निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, विद्युत सुरक्षा, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। कहा कि हर समय सीसीटीवी को सक्रिय रखें और आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरश: पालन किया जाए। उन्होंने सबसे पहले कक्ष संख्या 5 में अक्रियाशील ईवीएम को देखा। इसके बाद कक्ष संख्या 6 में अप्रयुक्त ईवीएम को देखा। ईवीएम/वीवीपैट का रखरखाव भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। स्ट्रांग रूम में नियमानुसार ही प्रवेश को अनुमन्य करने को कहा। उन्होंने सीसीटीवी क...