नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में छोटी-छोटी बातों से डर लगना, घबराहट महसूस होना और मन में बेचैनी रहना आम समस्या बन गई है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इसका मुख्य कारण कुंडली में मंगल, शनि या राहु जैसे ग्रहों की अशुभ स्थिति है। ये ग्रह भय, असुरक्षा और नकारात्मक विचार बढ़ाते हैं। लेकिन हनुमान जी की उपासना और एक सरल उपाय से इस डर से मुक्ति मिल सकती है। मंगलवार को मसूर की दाल का विशेष उपाय और हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन में साहस आता है और डर दूर होता है। आइए जानते हैं इसका कारण और आसान उपाय।डर और बेचैनी का ज्योतिषीय कारण ज्योतिष में मंगल साहस का कारक है, अगर यह कमजोर हो, तो छोटी बातों से डर लगता है। शनि मानसिक तनाव और भय देता है, जबकि राहु नजर दोष या अज्ञात डर पैदा करता है। कुंडली में इन ग्रहों की अशुभ स्थिति से व्यक्त...