गया, जनवरी 13 -- बिजली उपभोक्ताओं को अपनी समस्या के लिए बार-बार कार्यालय नहीं भटकना नहीं पड़ेगा। किसी क्षेत्र के उपभोक्ता के लिए उसी इलाके बिजली कार्यालय में सप्ताह में दो दिन शिकायत सुनी भी जाएगी और उसे दूर भी किया जाएगा। सात निश्चय-3 के सातवें निश्चय 'सबका सम्मान-जीवन आसान' (इज ऑफ लीविंग) के तहत हर सप्ताह सोमवार और शुक्रवार यह सुविधा मिलेगी। 19 जनवरी से कार्यालयों में बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई होगी। एसबीपीडीसीएफ के विद्युत अधीक्षण अभियंता संदीप प्रकाश ने बताया कि विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर प्रत्येक सप्ताह के के दो कार्यदिवस सोमवार एवं शुक्रवार को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, अवर प्रमंडल व प्रशाखा के सभी कार्यालयों में अधिकारी शिकायतों की सुनवाई करेंगे। उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर अफसरों के कार्यालय में मिल सकेंगे।...