जमुई, जुलाई 7 -- झाझा, निज संवाददाता वैसे तो झाझा सदियों से अपनी गंगा-जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता रहा है और हर पर्व-त्योहार व अन्य मौकों पर यह इसकी बेमिसाल मिसाल भी पेश करता आया है। किंतु बीते फरवरी में बलियाडीह में कुछेक उपद्रवी तत्वों की कारस्तानी के मद्देनजर,पर्व के दौरान मुकम्मल शांति व सौहार्द की सूरत बनी रहे, इसको ले प्रशासन व पुलिस के स्थानीय अधिकारियों से ले आलाधिकारी तक मोहर्रम के पूर्व से ही काफी सतर्क दिखे हैं। इसी को ले रविवार को पूरा टहवा, बलियाडीह इलाका जहां पूरी तरह से सुरक्षा बल समेत पुलिस छावनी में तब्दील हुआ दिखा और झाझा के एसडीपीओ राजेश कुमार व एसएचओ संजय कुमार भी दल-बल के साथ वहां डेरा डाले दिखे। वहीं,अन्य संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस का तगड़ा पहरा दिखा। समाचार संप्रेषण के वक्त तक हर जगह स्थिति शांतिपूर्ण होने की सूचन...