अमरोहा, जनवरी 6 -- अमरोहा, संवाददाता। हजरत अली के जन्म दिवस पर रविवार रात शहर के मोहल्ला पीरजादा स्थित आब्दी हाउस में आईएम इंटर कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के संयोजन में मनकब्त की महफिल का आयोजन किया गया। शायरों ने हजरत अली की शान में अपना बेहतरीन कलाम पेश किया। पैगाम-ए-अमन कमेटी के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर की अध्यक्षता में सजी महफिल में सैय्यद महबूब हुसैन जैदी व अधिवक्ता हबीब अहमद सिद्दीकी विशेष अतिथि रहे। नात पाक से कासिम अमरोहवी ने महफिल का आगाज किया। इसके बाद रिजवान अब्बास ने कहा...जात-ए-हैदर को जो हम लम यजाली कहते हैं, यानी कुरान जो कहता है वो ही कहते हैं। जैद जैदी ने अपनी अकीदत का इजहार कुछ इस अंदाज में किया...महफिल में आज नाजिमों शाइर कोई भी हो, लेकिन मुझे यकीं है सदारत अली की है। डॉ.नवाजिश हसनैन ने पढ़ा...घर में खुदा के आज विलादत अली की ...