बुलंदशहर, मई 28 -- नगर पंचायत चेयरमैन मोहित सिंघल के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर अहिल्याबाई होलकर की 300 वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में नगर पंचायत कार्यालय परिसर में ई- लाईब्रेरी का उद्घाटन किया गया। विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने कहा कि शिक्षित देश ही उन्नति कर सकता है। हर व्यक्ति का शिक्षा पर अधिकार है। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार अथक प्रयास कर रही है। ई-लाइब्रेरी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष विकास चौहान, विधायक लक्ष्मीराज सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेश चंद शर्मा, डीएसपी दिल्ली राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग लाल बहार, सहायक निजी सचिव, राज्य मंत्री नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विद्युत मंत्रालय भारत सरकार राजेश शर्मा, नगर पंचायत चेयरमैन मोहित सिंघल ने फीता की गांठ खोलकर किया। नगर पंचायत चेयरमैन मोहित सिंघल ने बताया कि ई-लाईब्रेरी खुलने से कस्बे ...