भागलपुर, जनवरी 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में पेयजल संकट के समाधान के लिए नगर निगम ने नई कार्ययोजना तैयार की है। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने सभी 51 वार्ड पार्षदों से अपने-अपने क्षेत्रों में दो-दो प्याऊ निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थलों की सूची मांगी है। मेयर ने गुरुवार को स्वयं पार्षदों से संपर्क कर उन मोहल्लों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया, जहां अब तक जलापूर्ति की सुविधा नहीं पहुंच सकी है। इन प्याऊओं का निर्माण नगर निगम के आंतरिक स्रोत से कराया जाएगा, ताकि गर्मी के मौसम में आम लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना न पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...