पटना, नवम्बर 10 -- बिहार में चुनावी हलचल के बीच ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन मनाया है। 9 नवंबर को तेजस्वी यादव का जन्मदिन था और दूसरे चरण के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार का अंतिम दिन भी था। तेजस्वी यादव ने परिवार के सदस्यों के साथ जन्मदिन मनाया और फिर प्रचार के अंतिम दिन अलग-अलग जनसभाओं में अपनी ताकत भी झोंक दी। इस बीच तेजस्वी यादव ने अपने जन्मदिन पर जनता के नाम पैगाम भी लिखा है। तेजस्वी ने इसे खुद अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। तेजस्वी यादव ने लिखा है कि 14 नवंबर को जनादेश मिलने के बाद वो प्राण झोंक कर भी जनता को दिए वचन को पूरा करेंगे। इस संदेश को एक्स पर पोस्ट करते हुए महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने लिखा, 'जन्मदिवस पर प्राप्त आपके बधाई संदेशों से अभिभूत हूँ तथा अथाह स्नेह, समर्थन, आशीर्वाद एवं शुभका...