नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- घड़ी पहनने का फैशन कभी खत्म नहीं हुआ, चाहे भले ही लोग मोबाइल में समय देख लेते हो। घड़ी सिर्फ समय बताने का काम नहीं करती बल्कि ये लुक को कूल बना देती है। लेडीज हो या जेंट्स ज्यादातर लोग स्टाइल मारने के लिए भी घड़ी कैरी करते हैं। आजकल कई नए डिजाइन में घड़ियां मार्केट में मिलने लगी हैं, जो औरतों के हर लुक के साथ मैच कर सकती है। अगर आप घड़ी पहनने का शौक रखती हैं, तो कुछ डिजाइंस हम आपको दिखाने जा रहे हैं। 1- ब्रेसलेट डिजाइन- घड़ी के साथ ब्रेसलेट कैरी करने का फैशन खूब चल रहा है। अगर आप टू इन वन चाहते हैं, तो ब्रेसलेट डिजाइन वाली घड़ी खरीद लें। इस तरह की घड़ी ब्रेसलेट लुक में होगी, जिसे ब्रेसलेट की तरह बस कैरी करना है। 2- नॉट वॉच- आजकल बांधने वाली स्टाइल में भी घड़ियां आने लगी हैं। इन्हें फंसाकर पहनना नहीं होता है बल्कि न...