नई दिल्ली, अगस्त 27 -- अगर आपके पास रिलायंस जियो का नंबर है और आपके 5G फोन में अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा नहीं मिल रहा तो संभव है आपने ऐसे प्लान्स का चुनाव कर रखा हो, जो इसके लिए एलिजिबल नहीं हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि कंपनी उन यूजर्स को अपग्रेड का ऑप्शन दे रही है, जो अपने मौजूदा प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डाटा का लुत्फ नहीं उठा पा रहे। दरअसल, जियो के जो यूजर्स ऐसे प्लान से रीचार्ज कर चुके हैं जिनमें अनलिमिटेड डाटा का फायदा नहीं मिलता तो उन्हें मौजूदा प्लान खत्म होने की जरूरत नहीं है। यूजर्स चुनिंदा प्लान्स का चुनाव करते हुए अपग्रेड ले सकते हैं, जिसमें उन्हें एक्सट्रा 4G डाटा के अलावा अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा मिल जाता है। हम आपको इन अपग्रेड टैरिफ्स की जानकारी दे रहे हैं। यह भी पढ़ें- सबसे बड़ी खबर! 15 अगस्त को एकदम फ्री मिलेगा इस OTT स...