गोपालगंज, सितम्बर 16 -- -माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव सह निदेशक ने जारी किया निर्देश -कहा- राशि उपलब्ध होने के बावजूद भुगतान में देरी की मिल रहीं शिकायतें -समय पर वेतन नहीं मिलने पर डीईओ होंगे जिम्मेदार, होगी सख्त कार्रवाई फुलवरिया। एक संवाददाता विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के नियमित और लंबित मासिक वेतन भुगतान को लेकर शिक्षा विभाग सख्त हो गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के सचिव सह निदेशक दिनेश कुमार ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट निर्देश दिया कि शिक्षकों का मासिक वेतन प्रत्येक माह की 5 तारीख तक और लंबित बकाया का भुगतान 15 तारीख तक हर हाल में किया जाए। उन्होंने कहा कि वेतन के देर भुगतान की विभाग को लगातार शिकायतें मिल रही हैं। राशि उपलब्ध रहने के बावजूद शिक्षकों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है। यह स्थिति...