छपरा, सितम्बर 7 -- अमनौर। राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया के तत्वावधान में संघठन के जिलाध्यक्ष पवन शुक्ला की अध्यक्षता में प्रखण्ड संसाधन केंद्र परिसर राजकीय मध्य विद्यालय बलहा में प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयो की समस्यायों का समाधान कराने को लेकर एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रसोइयों के अलावा संघठन के पदाधिकारियों नें भी भाग लिया । संस्थापक-सह-राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल भाई नें कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण रसोइया भुखमरी की शिकार हो रही हैं । उन्होंने न्यूनतम मजदूरी के रेट से मानदेय का भुगतान बारहों महीने करने की सरकार से मांग की। बैठक को अशोक तिवारी, बबिता देवी, बिंदु, सुधा कुमारी देवी, रूबी देवी मनीष कुमार, गुड़िया देवी, शाजहा खातून, मिना देवी, सुमित्रा देवी, रगिया देव...